#Jind #Lathicharge #SarpanchProtest <br />हरियाणा के जींद में DC को बुलाने की मांग पर अड़े सरपंचों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। सरपंच DC को बुलाने की मांग पर मेन गेट पर बैठे हुए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।कई घंटों तक सरपंच जब गेट से नहीं उठे तो पुलिस ने उन्हें उठाना शुरू किया। इस दौरान टकराव की स्थिति पैदा हो गई।<br />